मुम्बई। सोनी टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दर्शकों के लिए एक खुशख़बर है कि इस शो पर जल्द ही एक खूबसूरत चेहरा वापसी करने जा रहा है। इतना ही नहीं, इस चेहरे के साथ साथ दो अन्य कलाकार भी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर लोकप्रिय हासिल करने वाली उपासना सिंह द कपिल शर्मा में वापसी करने जा रही हैं। इस बार टीवी अभिनेत्री उपासना सिंह एक नये किरदार के साथ दर्शकों के रूबरू होंगी।
उधर, जूम टीवी डॉट कॉम से बातचीत के दौरान उपासना सिंह ने द कपिल शर्मा शो पर वापसी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैं अपने किरदार के बारे में अधिक नहीं बता सकती। लेकिन, इतना पक्का है कि इस बार मैं बुआ के किरदार में नहीं हूं।’
बकौल अभिनेत्री उपासना सिंह, द कपिल शर्मा शो पर दो और नये कलाकारों का प्रवेश होने जा रहा है, जिनमें में से एक कलाकार उनके पति का किरदार निभाएगा जबकि दूसरा कलाकार उनके प्रेमी का।’