मुम्बई। कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 11 के सेट पर किए गए कथित अवैध निर्माण को लोनावला म्युनिसिपल काउंसिल ने गिरा दिया है। संबंधित प्रशासन की ओर से यह कार्रवई सोमवार को की गई।
जानकारी के अनुसार लोनावला म्युनिसिपल काउंसिल ने 27 नवंबर 2017 को बिग बॉस 11 प्रबंधकों को नोटिस जारी किया था कि रियलिटी शो बिग बॉस 11 के सेट पर गैर मंजूरीशुदा 13 टॉयलेट्स को हटाया जाए।
इस मामले में काउंसिल ने प्रबंधकों को नियम अनुसार एक सप्ताह का समय दिया था। लेकिन, जब इस मामले में काउंसिल को प्रबंधकों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो मजबूरन ऐसी कार्रवई करनी पड़ी।
काउंसिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस अवैध निर्माण को गिराने के समय अतिक्रमण विरोधी दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन, दस्ते ने विरोध के बावजूद भी अपना कार्य जारी रखा। यह कार्रवाई बॉम्बे प्रविंशियल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के तहत की गई है।’