Thursday, November 21, 2024
HomeLatest Newsबॉस — बाप ऑफ़ स्पेशल सर्विसेज में दिखेगी दलजीत कौर और महेश...

बॉस — बाप ऑफ़ स्पेशल सर्विसेज में दिखेगी दलजीत कौर और महेश शेट्टी की जोड़ी

मुम्बई। आल्ट बालाजी की अगली सीरीज बॉस — बाप ऑफ़ स्पेशल सर्विसेज के कलाकारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। इस फेहरिस्त में दलजीत कौर और महेश शेट्टी का नाम जुड़ चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री दलजीत कौर महेश शेट्टी के साथ डिजिटल जगत में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं।

महेश शेट्टी शिमला के पुलिस कमिश्नर चीफ रावत की भूमिका निभाने जा रहे हैं और दलजीत कौर चीफ की पत्नी का किरदार अदा करेंगी। चीफ रावत एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।

चीफ की पत्नी का किरदार अदा करने वाली दलजीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने बालाजी के लिए हाल ही में एक शो किया और आल्टबालाजी के शो में काम करना घर वापसी जैसा लगता है। मुझे समझ नहीं आता कि मैं एकता कपूर मैम कैसे धन्यवाद करूं, जिन्होंने मेरे काम में विश्वास दिखाया।’

अभिनेत्री दलजीत कौर ने बात को जारी रखते हुए कहा, ‘कभी कभी आप अपने कैरियर में कुछ अलग करने की सोचते हैं और यह किरदार सचमुच मुझे कुछ अलग करने का मौका देगा। फिलहाल, हम शिमला में शूटिंग कर रहे हैं और यह मेरी पहली यात्रा है। मैं अपनी नयी पारी को लेकर बेहद खुश और रोमांचित हूं।’

चीफ का किरदार अदा करने वाले अभिनेता महेश शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं और शो के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। यह पहेलियों भरी एक अद्भुत सीरीज है। मैं अपने किरदार को काफी पसंद कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि यह वेब सीरीज दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी।’

गौरतलब है कि बॉस में दलजीत कौर और महेश शेट्टी के अलावा करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments