मुम्बई। कलर्स टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ससुराल सिमर का में लीड भूमिका निभाकर मशहूर हुईं टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। – अभिषेक बच्चन के बाद सुनील शेट्टी ने भी छोड़ी जेपी दत्ता की पलटन!
जानकारी के अनुसार दीपिका कक्कड़ मशहूर फिल्मकार जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म पलटन में नजर आएंगी। फिल्म डेब्यु करने जा रही दीपिका कक्कड़ को टेलीविजन और फिल्म अभिनेता गुरमीत चौधरी के सामने साइन किया है।
भारत चीन युद्ध आधारित इस फिल्म में दीपिका कक्कड़ के अलावा मोनिका गिल, सोनल चौहान और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म पलटन में अभिनेता अर्जुन रामपाल के सामने ईशा गुप्ता, सोन सूद के सामने सोनल चौहान और हर्षवर्धन राने के सामने मोनिका गिल को साइन किया गया है।