‘फैमिली मैन 3’ में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत की धमाकेदार एंट्री!

0
3125

मशहूर अभिनेता जयदीप अहलावत अब जल्द ही बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में वे मुख्य किरदार मनोज बाजपेयी के साथ एक अहम भूमिका निभाएंगे। जयदीप ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि “मनोज बाजपेयी के साथ काम करना मेरे लिए बेहद खास है। वे एक बेहतरीन अभिनेता हैं और इस सीरीज की पूरी टीम कमाल की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीजन बेहद पसंद आएगा।”

paatal lok actor name Jaideep Ahlawat
Image Source : instagram- paatal lok actor Jaideep Ahlawat

OTT पर धमाल मचाने को तैयार जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत ने फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पहचान बनाई है। ‘पाताल लोक’ में उनकी भूमिका हाथी राम चौधरी के रूप में दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, और अब वे ‘फैमिली मैन 3’ में एक नए अवतार में नजर आएंगे।

इसके अलावा जयदीप जल्द ही फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और निकिता दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

थ्रिलर और एक्शन से भरपूर होगा ‘फैमिली मैन 3’
‘फैमिली मैन’ के पहले दो सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी, और अब तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कहानी और भी ज्यादा थ्रिलिंग और एक्शन-पैक्ड होगी। जयदीप अहलावत की एंट्री इस सीरीज के लिए एक बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि जयदीप इस नई भूमिका में क्या नया लेकर आते हैं और ‘फैमिली मैन 3’ में उनका किरदार कितना प्रभावशाली साबित होता है।