मृणाल जैन के प्रशंसकों के लिए खुशख़बर है कि उनका पसंदीदा सितारा बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहा है। मृणाल जैन को पिछली दफा छोटे पर्दे पर नागार्जुन एक योद्धा में अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था।
सुनने में आया है कि मृणाल जैन रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे। इस फिल्म में मृणाल जैन का किरदार काफी दमदार बताया जा रहा है।
एक मीडिया हाउस के साथ बात करते हुए मृणाल जैन ने कहा, ‘यह मेरे के लिए बहुत बड़ा अवसर है। मैं बॉलीवुड में प्रवेश करना चाहता था। अंत मुझे फिल्मों में काम करने के लिए मौका मिल गया।’
काफी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे मृणाल जैन ने कहा, ‘मैंने जानकर बुझकर अभिनय से दूरी नहीं बनायी थी, बल्कि मुझको ऐसा कोई किरदार नहीं मिल रहा था, जिसको निभाने के लिए मैं खुद को तैयार कर पाता। यकीनन, सूर्यवंशी में मेरा नया अवतार दर्शकों को पसंद आएगा।’
इसके अलावा मृणाल जैन अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म सब कुशल मंगल में भी नजर आएंगे।