मुम्बई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रियालांस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की 24.92 फीसद हिस्सेदारी खरीदी।
जानकारी के अनुसार आरआईएल ने बालाजी टेलीफिल्म्स से लगभग 413.28 करोड़ रुपये की कीमत के 2.52 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
इस डील से जहां एकता कपूर के नये आॅनलाइन वेंचर एएलटी बालाजी को बल मिलेगा, वहीं, दूसरी ओर आरआईएल के नये प्रोडक्ट रिलायंस जियो को भी काफी मदद मिलेगी क्योंकि इस डील के बाद बालाजी फिल्म्स के शोज रिलायंस कंपनी प्रोडक्ट भी कहलाएंगे।
इस डील को लेकर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के उच्च पदाधिकारी काफी खुश हैं और आगे भी बड़े विकास की संभावनाएं देख रहा है।
बात दें कि बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र ने बालाजी टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी, जो 10 नवंबर 1994 में अस्ितत्व में आई थी और 28 फरवरी 2000 में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड में परिवर्तित हुई।
More News
- कंगना रनौट पर चुटकी लेने के बाद बैकफुट पर आए सैफ, वरुण और करण
- अश्िवनी तिवारी निर्देशित बरेली की बर्फी का ट्रेलर : फीका फीका सा है
- यहां देखिये, राज कपूर के नाती आदर जैन और अन्या सिंह की ‘कैदी बैंड’ का ट्रेलर
- जोरा 10 नंबरिया टीजर : धर्मेंद्र और दीप सिद्धू की दमदार कैमिस्ट्री
- बॉक्स आॅफिस पर हसीना पार्कर, न्यूटन से टकराएगी बरेली की बर्फी
- हसीना पार्कर का ट्रेलर – मुम्बई में भाई तो बहुत बने पर आपा सिर्फ एक