मुम्बई। जी हां, स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, जो द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद से अविराम सुर्खियों में हैं, ने बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका हाथ से जाने दिया।
हालांकि, सुनील ग्रोवर इससे पहले अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गब्बर इज बैक में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टार प्लस ने एक नये कॉमेडी शो के लिए सुनील ग्रोवर को अप्रोच की थी। पर, सुनील ग्रोवर ने स्टार प्लस के नये शो में कोई दिलचस्पी नहीं ली।
आपको बता दें कि इस शो में अक्षय कुमार महागुरू के रूप में नजर आएंगे। और कहा रहा है कि कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की जोड़ी गुरूओं के रूप में नजर आएगी क्योंकि शो में भाग लेने वाले कलाकारों को दो टीमों में बांटा जाएगा।
इसके अलावा स्पॉटबॉयई की रिपोर्ट के अनुसार इस शो के लिए चंदन प्रभाकर से भी संपर्क साधा गया था। मगर, चंदन प्रभाकर की ओर से अभी तक स्टार प्लस को क्लीयर सिग्नल नहीं मिला।
वहीं, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह शो के लिए अपनी हामी भर चुके हैं, लेकिन, अभी तक दस्तावेजी कार्रवाई नहीं हुई।