टीवी सीरियल कसौटी ज‍िंदगी की स्‍टार पार्थ समथान कोरोना संक्रमित शूटिंग रुकी

0
379

अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान के कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला है।

इस बात की जानकारी अभिनेता पार्थ समथान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। फिलहाल, कसौटी ज‍िंदगी की शूटिंग रोक दी गई है।

हालांकि, एकता कपूर का कहना है कि उनकी ओर से शूटिंग संबंधित सभी सरकारी आदेशों का बराबर पालन किया जा रहा है।


गौरतलब है कि पार्थ समथान कसौटी जिंदगी की की शूटिंग करने के लिए कुछ दिनों पहले ही बैंगलुरू से मुम्‍बई आए थे औरर क्‍वारेंटाइन में थे।