मुम्बई। बीती रात मुम्बई के एक होटल में दो दिल एक जान सह कलाकार जसकरण गांधी और रिद्धिमा तिवारी वैवाहिक सूत्र में बंधे।
गौरतलब है कि जसकरण और रिद्धिमा की पहली मुलाकात टेलीविजन शो दो दिल एक जान के सेट पर साल 2013 में हुई थी। पिछले दो साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
एक वेबसाइट से बात करते हुए जसकरण गांधी ने कहा, ‘हम शादी करना चाहते थे, लेकिन, यह इतनी जल्दी होगी, ऐसा सोचा नहीं था।’
दरअसल, शादी करने के लिए रिद्धिमा तिवारी ने जसकरण गांधी के सामने प्रस्ताव रखा। जसकरण गांधी रिद्धिमा तिवारी का प्रस्ताव स्वीकार करने से इंकार नहीं कर सके। नतीजन, गुरूवार की रात दोनों ने मुम्बई में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक जीवन शुरू किया।
उधर, रिद्धिमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अभी तक हनीमून पर जाने का कोई प्लान नहीं है। फिलहाल, हम खुश हैं कि हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।’