मुम्बई। टीवी और फिल्म कलाकार सतीश कौशिक और रत्ना पाठक अभिनीत साराभाई वर्सेस साराभाई टेक 2 का रोमांचक प्रोमो रिलीज हो चुका है।
हालांकि, इस प्रोमो के शुरूआती 30 सैकेंड में आप को घर के सभी सदस्य कुछ न कुछ साफ करते हुए नजर आएंगे, जैसे भारतीय स्वच्छता अभियान का पूरा जिम्मा इसी परिवार ने ले लिया हो।
दरअसल, इस स्वच्छता अभियान के जरिये शो निर्माता कहना चाहते हैं कि उनका शो क्लीन और क्रेजी है। आपको बता दें कि इस क्लीन और क्रेजी कॉमेडी शो का प्रसारण होटस्टार पर 16 मई से प्रारंभ होगा।
इस शो में सतीश कौशिक और रत्ना पाठक के अलावा राजेश कुमार, मधु सुदन, मोनिषा और देवन भोजानी आदि कलाकार हैं।