मुम्बई। लोकप्रिय धारावाहिक एक वीर की अरदास… वीरा में मुख्य किरदार अदा करने वाले टेलीविजन अभिनेता शिविन नारंग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टेलीविजन जगत में वापसी करने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शिविन नारंग का नया धारावाहिक एक रोमांटिक शैली का है। इस धारावाहिक में शिविन नारंग किशोरी तुनिषा शर्मा के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे।
बता दें कि 16 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने फिल्म फितूर में कैटरीना कैफ के किशोर अवस्था वाले किरदार को अदा किया था। इसके अलावा कहानी 2 में विद्या बालन के साथ अहम किरदार में नजर आई थीं।
ई—लव नामक यह धारावाहिक कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इस धारावाहिक का प्रसारण जुलाई महीने से शुरू होने की संभावना है।