मुम्बई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभिनेता कवि कुमार आजाद के निधन के बाद मनोरंजन जगत से एक और शोक समाचार प्राप्त हुआ कि टेलीविजन अभिनेत्री रीता भादुड़ी का देहांत हो गया।
जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय अभिनेत्री रीता भादुड़ी का देहांत 17 जुलाई 2018 को सुबह हुआ और अभिनेत्री किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। पिछले दस दिनों से उपचार अधीन थीं।
अभिनेत्री रीता भादुड़ी के देहांत की पुष्टि करते हुए अभिनेता शिशिर शर्मा ने अपने फेसबुक खाते पर लिखा, ‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अभिनेत्री रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं और उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई 2018 को दोपहर 12 बजे स्थानीय पारसीवाड़ा मार्ग पर स्थित शमशान घाट में किया जाएगा।’
बता दें कि 62 वर्षीय अभिनेत्री रीता भादुड़ी स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी का किरदार निभा रही थीं।
रीता भादुड़ी ने धारावाहिकों के अलावा फिल्मों में भी खूब काम किया। साल 1975 में आयी जूली से लेकर साल 2003 में आयी मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं तक कई हिंदी फिल्मों में काम किया।
इसके अलावा रीता भादुड़ी ने साल 2012 में आयी एक गुजराती फिल्म कीवे रीते जायशे में भी अहम भूमिका निभायी थी।
गौरतलब है कि रीता भादुड़ी ने अपने कई दशक लंबे अभिनय सफर में लगभग 70 फिल्मों और 30 धारावाहिकों में अभिनय किया।