Thursday, December 26, 2024
HomeLatest Newsदिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज

दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज

दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अभिनीत फिल्‍म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज हो गया। दिनेश विजन और टी-सीरीज के बैनर तले तैयार हुई फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ का ट्रेलर एक कॉमेडी फिल्‍म के तौर पर काफी रोचक और शानदार है।

रोहित जुगराज निर्देशित फिल्‍म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर कहानी को स्‍पष्‍ट नहीं करता है। केवल फिल्‍म के संदर्भ में इतना बताता है कि इसमें क्‍या क्‍या शामिल किया गया है। इसके किरदार किस तरह के होंगे। हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्‍म के किरदार काफी रोचक हैं।

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन के अलावा फिल्‍म में रोनित रॉय, वरुण शर्मा और सनी लियोन भी नजर आएंगे। सनी लियोन का स्‍पेशल सॉन्‍ग फिल्‍म में शामिल किया गया है। दो सुपरहिट फिल्‍में दे चुके रोहित जुगरात निर्देशित फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ 26 जुलाई को रिलीज होगी।

Arjun Patiala, Kriti Sanon, Diljeet Dosanjh, Varun Sharma, Arjun Patilala Trailer

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments