मुम्बई। अभिनेता अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म डैडी का ट्रेलर मंगलवार देर रात रिलीज किया गया। फिल्म डैडी में अर्जुन रामपाल मुम्बई के डॉन अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं। अपराध जगत और राजनीति आधारित फिल्म डैडी डॉन अरुण गवली के जीवन के अलग अलग पहलूओं पर प्रकाश डालेगी।
फिल्म डैडी का ट्रेलर साल 1970 से आरंभ होता है, जब मुम्बई में कपड़ा मिल्लें बंद हो रही थीं और बेरोजगार हुए मजदूर अपराध जगत की लपेट में आ रहे थे। इस दौरान दगड़ी चॉल में बीआरए गैंग का जन्म होता है। इस तीन सदस्यीय गैंग में ए अरुण गवली कुछ अलग किस्म का व्यक्ति है, और फिल्म की कहानी अरुण गवली के इर्दगिर्द घूमती है।
अर्जुन की इस अदा को देखते ही हंसने लगती हैं विद्या बालन
ट्रेलर में अरुण गवली का अपराध और राजनीति में प्रवेश दिखाया गया है। अर्जुन रामपाल अरुण गवली के किरदार में जंचते हैं। सिनेमेटोग्राफी भी काफी अच्छी है। ट्रेलर में कहानी कहने का सलीका काफी शानदार है, दूसरे शब्दों में कहें तो बेहतरीन किस्सागो, जो आपको कहानी सुनाते हुए मंत्रमुग्ध कर देता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म डैडी का ट्रेलर जिस तरह से पेश किया गया है, वो प्रभावित करता है।
बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राजेश भी मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में अर्जुन रामपाल की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश की पहली हिंदी फिल्म है। 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म डैडी का निर्देशन फिल्मकार अशिम अहलूवालिया ने किया है।