मुम्बई। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सुपर स्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म भारत का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा। कुछ समय पहले फिल्म भारत का टीजर रिलीज हुआ था, जो दर्शकों ने काफी पसंद किया।
होम प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक का प्रचार करने में व्यस्त सलमान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में भारत का ट्रेलर देखा। मुझे काफी पसंद आया है और जल्द ही आप भी देखेंगे।’
फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा तब्बू, कैटरीना कैफ, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म भारत का निर्माण अतुल अग्निहोत्री ने टी सीरीज के साथ मिलकर किया है।