मुम्बई। हिंसा और खून ख़राबे भरी फिल्में बनाने में कुशल राम गोपाल वर्मा इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की पहली तेलुगू वेब सीरीज कड़पा का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ, जो एक ऐसे क्षेत्र की कहानी बयान करता है, जहां पर हिंसा, हत्या और रक्त बहाना आम बात है।
कर्नाटक के हत्या और खून ख़राबे के लिए कुख्यात इलाके कड़पा पर आधारित वेब सीरीज कड़पा के ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन हैं, जो रौंगटे खड़े करने का दम रखते हैं।
राम गोपाल वर्मा ने वेब सीरीज का निर्माण करते हुए काफी ईमानदारी दिखाई है। शायद, यही कारण है कि कुछ हिंसक सीनों को देखकर आप घृणा से भर जाएंगे। एक सीन में तेजधार हथियारबंद लोग एक व्यक्ति की टांग को ऐसे बेरहमी से काटते हैं, जैसे किसी पेड़ की डाल। एक सीन में महिला, जो यौन उत्पीड़न का शिकार है, एक मर्द के गुप्त अंगों पर वार करते हुए उसकी हत्या करते दिखाई है।
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, ‘मैंने वेब सीरीज बनाने का निर्णय केवल इसलिए लिया है क्योंकि मुझे फिल्म में इतनी ईमानदारी के साथ काम करने की अनुमति नहीं है।’
इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने मुम्बई माफिया पर आधारित वेब सीरीज गन्स एंड थाइस का ट्रेलर रिलीज किया था। गन्स एंड थाइस नामक वेब सीरीज में राम गोपाल वर्मा बैडरूम में अश्लील सीन दिखाने से भी गुरेज नहीं करने वाले हैं, जिसका सबूत वेब सीरीज ट्रेलर में शामिल सीन से मिलता है।