Friday, November 22, 2024
HomeLatest Newsबैंक चोर ट्रेलर, क्‍यों रितेश देशमुख कैरियर की बाट लगा रहे हैं?

बैंक चोर ट्रेलर, क्‍यों रितेश देशमुख कैरियर की बाट लगा रहे हैं?

म्‍बई। फिल्‍म अभिनेता रितेश देशमुख और विवेक आनंद ओबेराय अभिनीत फिल्‍म बैंक चोर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसका निर्माण यशराज फिल्‍म्‍स के सहयोगी बैनर वाई फिल्‍म्‍स ने किया है।

फिल्‍म बैंक चोर के ट्रेलर की शुरूआत यशराज फिल्‍म्‍स की सुपर डुपर फिल्‍म सीरीज धूम से होती है। अचानक, चंपक चंद्रकांत चिपलुनकर आ टपकता है, जो बैंक चोर है। इसके बाद ट्रेलर में विवेक आनंद ओबेराय, जो पुलिस अधिकारी अमजद खान की भूमिका में है, की एंट्री होती है।

बंपी निर्देशित फिल्‍म बैंक चोर के ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि अभिनेता रितेश देशमुख की ओवर एक्‍टिंग के लिए इस ट्रेलर को हमेशा याद किया जाएगा।

अक्षय कुमार अभिनीत सुपर फ्लॉप फिल्‍म एंटरटेनमेंट की तरह बैंक चोर में भी ब्रांड बन चुके शब्‍दों के साथ दिल खोलकर खेलने की कोशिश की गई है, जो संभवत: दर्शकों को पका देगी।

हालांकि, कंसेप्‍ट अच्‍छा है। मगर, अच्‍छे तरीके से या कहें संजीदगी से प्रस्‍तुत नहीं किया गया।

बैंक चोर का ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि यशराज फिल्‍म्‍स 1 अप्रैल 2017 को किए गए मजाक, 16डी पर रिलीज हो रही बैंक चोर को 16 लोग भी देख लें काफी है, को हकीकत में बदलने के लिए उतारू है।

 

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments