हैदराबाद। सिने तारिका और उद्यमी चार्मी इनदिनों खुश नहीं हैं क्योंकि ड्रग रॉकेट मामले में तेलंगाना उत्पाद शुल्क अधिकारियों के सम्मन ने अदाकारा चार्मी की मुश्किल बढ़ा दी हैं। इस मामले में सोमवार को चार्मी कौर ने हैदराबाद हाईकोर्ट में अपील करते हुए अदालत को इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार्मी चाहती हैं कि विशेष जांच टीम पूछताछ के दौरान उन पर अधिक दबाव न डाले। इसके अलावा पूछताछ के दौरान उनके व्यक्तिगत अधिवक्ता को वहां पर मौजूद रहने की आज्ञा दी जाए।
अभिनेत्री को लगता है कि पूछताछ के दौरान उनके बालों और नाखूनों के जबरदस्ती सैंपल लिए जा सकते हैं, क्योंकि ऐसा फिल्म सेलेब्स के साथ होता है। ऐसे में उनकी समाज में छवि बिगड़ सकती है, जिससे उसका जीवन और कैरियर खत्म हो सकता है।
गौरतलब है कि ड्रग रॉकेट मामले में पूछताछ के लिए चार्मी को 26 जुलाई 2017 को विशेष जांच टीम के सामने पेश होना है। चार्मी की याचिका पर हैदराबाद हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी।
More News
- यहां देखिये, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल और संजय दत्त की भूमि का फर्स्ट लुक
- फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में बागी और फ्लाइंग जट्ट से पिछड़ी मुन्ना माइकल!
- पोस्टर बॉयज ट्रेलर : सनी का एक्शन, बॉबी और श्रेयस की कॉमेडी
- त्वरित टिप्पणी : सिने जगत में भाई-भतीजावाद पर बहस निरर्थक
- क्या ठंडे बस्ते में चली गई अजय देवगन प्रस्तावित फिल्म सन्स ऑफ सरदार?
- जब हैरी मेट सेजल दिलचस्प और मनोरंजक का ट्रेलर, यहां देखिये
- मुन्ना माइकल : एक्शन, डांस और बोरियत