चैन्ने। चर्चा थी कि सुपर स्टार महेश बाबू की अगली फिल्म के सेट पर आग लग गई है। लेकिन, इस ख़बरों का खंडन करते हुए फिल्म निर्माता टैगोर मधु ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग निरंतर चल रही है।
गौरतलब है कि सुपरस्टार महेश बाबू अभिनीत अगामी तेलुगू-तमिल द्विभाषी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
फिल्म निर्माता मधु ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। यह घटना किसी और के सेट पर हुई होगी।”
मधु ने कहा कि फिल्म की टीम 14 नवंबर तक हैदराबाद में शूटिंग जारी रखेगी। फिल्म के अगले शेड्यूल के तहत टीम अहमदाबाद जाएगी।
टैगोर ने कहा, ‘अहमदाबाद में लंबा शेड्यूल है। इसके बाद एक बार फिर हैदराबाद में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग होगी।’
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म में राकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, आरजे बालाजी और प्रियदर्शी पुल्लीकोंडा प्रमुख भूमिका में हैं।
हैरिस जयराज ने फिल्म के गीतों के लिए धुनों की रचना की है। इसकी शूटिंग तमिल और तेलुगू, दोनों भाषा में हो रही है। -आईएएनएस