Saturday, December 21, 2024
HomeRegional Cinemasमहेश बाबू की फिल्‍म के सेट पर आगजनी की ख़बर झूठी

महेश बाबू की फिल्‍म के सेट पर आगजनी की ख़बर झूठी

चैन्‍ने। चर्चा थी कि सुपर स्‍टार महेश बाबू की अगली फिल्‍म के सेट पर आग लग गई है। लेकिन, इस ख़बरों का खंडन करते हुए फिल्म निर्माता टैगोर मधु ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। फिल्‍म की शूटिंग निरंतर चल रही है।

गौरतलब है कि सुपरस्टार महेश बाबू अभिनीत अगामी तेलुगू-तमिल द्विभाषी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

फिल्‍म निर्माता मधु ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। यह घटना किसी और के सेट पर हुई होगी।”

Mahesh Babu 001

मधु ने कहा कि फिल्म की टीम 14 नवंबर तक हैदराबाद में शूटिंग जारी रखेगी। फिल्म के अगले शेड्यूल के तहत टीम अहमदाबाद जाएगी।

टैगोर ने कहा, ‘अहमदाबाद में लंबा शेड्यूल है। इसके बाद एक बार फिर हैदराबाद में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग होगी।’

एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म में राकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, आरजे बालाजी और प्रियदर्शी पुल्लीकोंडा प्रमुख भूमिका में हैं।

हैरिस जयराज ने फिल्म के गीतों के लिए धुनों की रचना की है। इसकी शूटिंग तमिल और तेलुगू, दोनों भाषा में हो रही है। -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments