मुंबई। एयरलिफ्ट अभिनेत्री निमरत कौर भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। टेलीविजन क्वीन एकता कपूर के डिजिटल ऐप एएलटी बालाजी ने निमरत कौर को प्रमुख भूमिका में लेने की घोषणा की है।
जारी एक बयान के अनुसार वेब सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनूर करेंगे, जो अक्षय कुमार को तस्वीर में निर्देशित कर चुके हैं। अभी वेब सीरीज का नाम तय नहीं किया गया है।
एकता कपूर ने एक बयान में कहा, ‘जब हमने एएलटी बालाजी के लॉन्च की घोषणा की थी, तब हमने कहानी वाचन में पुराने ढर्रे को तोड़ने का वादा किया था। यह वेब सीरीज उस वादे का पालन है।’
निमरत कौर ने कहा, ‘अलग प्रकार की भूमिकाएं मुझे हमेशा आकर्षित करती हैं। ‘होमलैंड’ और ‘वेवर्ड पाइन्स’ के बाद यह डिजिटल शो एक शानदार शो है। मैं पहली बार किसी डिजिटल शो में काम कर रही हूं।’
निमरत कौर ने कहा, ‘सेना के प्रति मेरे प्यार और लगाव के कारण मैं कहानी के साथ खुद को तत्काल जोड़ पाई।’
-आईएएनएस