मुम्बई। जी हां, अपने समय की सेक्स सिंबल मानी जाने वाली अभिनेत्री जीनत अमान ने अभिनेता अभिषेक बच्चन को गजब का ऑफर दिया था, जिसको सुनकर आप भी रह जाएंगे। अभिनेत्री ने अभिषेक बच्चन को बड़े होकर साथ सोने के लिए ऑफर दिया था।
जो झूठे बोले, उसको कौवा काटे। सच में इस बात का खुलासा स्वयं अभिषेक बच्चन ने किया है। दरअसल, अभिषेक बच्चन जी टीवी पर प्रसारित होने वाले साजिद खान और रितेश देशमुख के प्रोग्राम यारों की बारात में अजय देवगन और संजय दत्त के साथ आए थे।
इस मौके पर जब तीनों से एक सवाल पूछा गया कि कौन सी अभिनेत्री हॉट है। तो संजय दत्त ने कहा, सभी। तभी यार हम सब शादी शुदा हैं कहते हुए अभिषेक बच्चन ने एक नाम लिखा, जीनत अमान।
अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘जीनत अमान मेरा पहला प्यार है। तब हम महान की शूटिंग कर रहे थे काठमांडू में। ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में गाने की शूटिंग थी।’
बात जारी रखते हुए अभिनेता ने कहा, ‘तब मैं पांच साल का था। एक शाम हम सभी होटल पर खाना खा रहे थे। तभी जीनत आंटी अपने रूम की तरफ जाने लगी। मैंने पूछा कि आपका कहां जा रही हैं। बोली रूम में। मैंने पूछा कि आप अकेली सोती हैं।’
साथ ही, ‘यार हम बच्चे थे, हमको अकेले सोने की आदत नहीं थी।’ अभिषेक बच्चन ने बात स्पष्ट करते हुए कहा।
‘जीनत अमान बोली हां, मैंने कहा, मैं भी चलूं, आपके साथ सोने।, बात जारी रखते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा।
बात खत्म होने वाली थी कि अभिषेक बच्चन ने बिग शॉट मारते हुए कहा, ‘इसके बाद उन्होंने ने कहा कि थोड़े से बड़े हो जाओ।’
इस बात पर अजय देवगन ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘बड़े होकर पूछा क्या?’ तो अभिषेक बच्चन ने कहा, कभी नहीं।