मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अपराध के खिलाफ बिना किसी डर और संकोच के लड़ने का समय आ गया है। वह टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के एक विशेष एपिसोड की मेजबानी करती नजर आएंगीं।
बड़े पर्दे पर दमदार भूमिकाएं निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन लाइफ ओके के इस शो की मेजबानी ‘डर के नहीं, डट के’ पंचलाइन के साथ करती दिखेंगी।
विद्या बालन ने अपने बयान में कहा, ‘सावधान इंडिया’ एक बेहद लोकप्रिय शो है और यह अपने आप में एक ब्रांड है, जो देश में होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूकता फैलाती है। शो के साथ मेरा जुड़ाव खास है, क्योंकि मेरा मानना है कि ‘डर के नहीं, डट के’ संदेश के साथ यह एक प्रासंगिक अवधारणा है।’
गौरतलब है कि अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अगली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कहानी -2 : दुर्गा रानी सिंह’ के प्रचार में व्यस्त हैं, जो दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे।
अर्जुन रामपाल ने हाल में ही फिल्म की डबिंग का काम पूरा किया है, और बेसब्री से फिल्म की फाइनल डिस्क का इंतजार कर रहे हैं। -आईएएनएस