मुंबई। हास्यप्रद टेलीविजन शो ‘मजाक मजाक में’ के जज रह चुके दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हरभजन को आगामी टेलीविजन रियेलिटी शो ‘रोडीज’ के नए संस्करण में जज की भूमिका में देखा जाएगा।
वह ‘रोडीज’ के नए संस्करण ‘रोडीज राइजिंग’ में नेहा धूपिया के साथ जज की भूमिका में होंगे।
अपने एक बयान में हरभजन ने कहा, “युवा पीढ़ी इस देश का भविष्य है और इस पीढ़ी के बीच ‘रोडीज’ का शो काफी लोकप्रिय है। यह केवल एक शो ही नहीं, बल्कि लोगों के लिए रोमांच, ताकत, क्षमता और कड़ी मेहनत की जीवनशैली बन गया है। इस शो का हिस्सा बनने के लिए यह कारण पर्याप्त हैं।”
इस शो के लिए उत्साहित हरभजन ने कहा, “हमने इस शो की शूटिंग अभी शुरू नहीं की है और न ही टीम के सदस्यों ने कोई जानकारी साझा की है। मैं इसे इसी प्रकार राज रखना चाहूंगा।”
इस अवसर पर अभिनेत्री नेहा ने कहा कि वह इस शो में वापसी कर काफी खुश हैं और एक महिला होने के नाते वह यह महसूस करती हैं कि वह लड़कियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके साथ वह उन्हें उनके सपने जीने और खुद को साबित करने के लिए भी प्रेरित करेंगी।
-आईएएनएस