मुम्बई। चौंक गए। चौंक तो हम भी गए थे, जब करण जौहर के शो कॉफी विद करण में ट्विंकल खन्ना ने इस बात का खुलासा किया। जी हां, अक्षय कुमार को शादी से पहले मर्द होने का सबूत देना पड़ा।
ट्विंकल खन्ना और उसकी मां डिंपल कपाडिया को अक्षय कुमार पर गे होने का संदेह था। दरअसल, यह संदेह एक पत्रकार के कारण उनके दिमाग में घर कर गया। अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को प्रपोज किया तो ट्विंकल ने हां करने के बाद मां से बात की और एक पत्रकार के प्रकट किए संदेह को भी मां से साझा किया।
इस पर डिंपल ने ट्विंकल खन्ना से कहा कि वह अक्षय कुमार के साथ एक साल तक रिश्ता रखें और उसके बाद हम कोई ठोस फैसले पर पहुंचेंगे। लेकिन, खिलाड़ी कुमार को खिलाड़ी है, अंत एक साल बाद बाजी मारने में सफल हुआ।
आज अक्षय कुमार दो बच्चों के पिता हैं। लेकिन, हैरानी तो होती है, जब किसी सेलिब्रिटी को भी इस तरह के इम्तिहान से गुजरना पड़ जाए।