मुंबई। फिल्म दंगल के प्रचार प्रसार में जुटे अभिनेता आमिर खान जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगें। जानकारी के अनुसार आमिर खान ने फिल्मकार करण जौहर के शो में उपस्थित होने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
हालांकि, आमतौर पर आमिर खान अवार्ड समारोह और टीवी कार्यक्रमों से दूर रहते हैं। हाल में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था कि फिल्म प्रचार के लिए टेलीविजन पर जाने का कोई प्रोग्राम नहीं है।
आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आने का न्योता कबूल कर लिया है। आमिर के साथ दंगल में उनकी बेटियों का किरदार निभा रहीं फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा भी शो का हिस्सा होंगी।
जाहिर है, फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा के आने के पीछे ‘दंगल’ का प्रमोशन जुड़ा हुआ है। यह दूसरी बार है, जब आमिर खान उनके शो में शिरकत करेंगे।
इसके अलावा वह ‘अनफॉरगेटेबल’ शो में रणवीर सिंह के साथ कई विषयों पर भी बातचीत करेंगे। ‘अनफॉरगेटेबल’ शो में आमिर खान अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव और सफलता पर बातें करेंगे। -आईएएनएस