मुम्बई। अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल का तेलुगू संस्करण अगले साल गणतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रहा है। लेकिन, इस मौके पर दक्षिण भारत के सुपर स्टार सूरिया ने अपनी अगली फिल्म एस 3 को रिलीज करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार सूरिया अभिनीत तमिल फिल्म एस 3 को तेलुगू में डब करके रिलीज किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा आज की गई है। जबकि ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म काबिल के तेलुगू संस्करण बलम को पहले से ही रिलीज करने की तैयार कर रखी है।
यकीनन, ऋतिक रोशन का फैनफोलियो दक्षिण भारत में भी मौजूद है। इसलिए तो राकेश रोशन ने इसको तेलुगू में डब करने का विचार किया। लेकिन, दक्षिण भारत में सूरिया जैसे सुपर स्टार के सामने टिकना थोड़ा मुश्किल ही नहीं बल्कि कठिन है।