Home Regional Cinemas इसलिए पिता बनने से बच रहे हैं अभिनेता राम चरण

इसलिए पिता बनने से बच रहे हैं अभिनेता राम चरण

0
इसलिए पिता बनने से बच रहे हैं अभिनेता राम चरण

मुंबई। सुपर स्‍टार चिरंजीवी के पुत्र और अभिनेता राम चरण को उपासना कामिनेनी के साथ परिणय सूत्र में बंधे चार साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन, राम चरण अभी तक पिता नहीं बने। जब इस बारे में राम चरण से सवाल किया गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार पिता बनने की योजना के बारे में पूछे जाने पर राम चरण ने कहा, “मैं खुद एक बच्चा हूं।”

अभिनेता ने कहा, ‘अभी हमें एक-दूसरे के साथ के लिए अधिक समय चाहिए। लेकिन हां, जल्द ही पिता बनूंगा।’

वैवाहिक जीवन में एकजुटता का नुस्खा क्या है? के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, ‘काश मुझे पता होता। मैं अभी भी इसके बारे में सोच रहा हूं। लेकिन, मुझे इतना पता है कि मैं किसी और के साथ जीवन नहीं बिता सकता।’