मुम्बई। बैंगलोर में नये साल की पूर्व संध्या और उसके बाद भी सामने आये युवतियों और महिलाओं से छेड़ छाड़ के मामलों में अक्षय कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए अपने ट्विटर खाते से एक वीडियो के जरिये तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने वीडियो में संबोधन करते हुए कहा, ‘सीधा बोलूं, एकदम डायरेक्ट बोलूं, आज अपने इंसान होने पर शर्म आती है। एक प्यारी सी छुट्टी बिताकर कैपटाउन से लौटा, आप सभी को खुशी भरे मन से नये साल की मुबारकवाद दी। अपनी बेटी को गोद में लिये एयरपोर्ट से निकल रहा था, तभी मेरा ध्यान कुछ ख़बरों पर गया। नये साल की रात को बैंगलोर की सड़कों पर लोगों का वहशियत भरा सड़कों पर नंगा नाच देखा, आपका तो पता नहीं, बाय गॉड मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं, यदि न भी होता तो भी यह ही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसको इंसानी समाज कहलाने का कोई हक नहीं है।’
The Bangalore incident makes me feel we r evolving backwards,from humans to animals,rather beasts coz even animals are better!Truly shameful pic.twitter.com/FJwJ80Mkby
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2017
आगे भी अक्षय कुमार ने खूब फटकार लगाई। इस दो मिनट के वीडियो में अक्षय कुमार ने लड़कियों को आर्ट मार्शल सीखने की सलाह तक दी। अक्षय कुमार ने लड़कियों से अपील की कि लड़कियां कभी भी खुद को असहाय न समझे, अपने भीतर की ताकत को पहचान कर जवाब देना सीखें।
अक्षय कुमार ने उन लोगों पर भी जमकर निशाना साधा जो छेड़ छाड़ के मामले सामने आने पर लड़कियों को घर से बाहर न निकलने और कम कपड़े न पहनने की सलाह देते हुए नजर आए।