मुम्बई। जी हां, स्लमडॉग मिलीयनेयर फेम अभिनेता देव पटेल की अगली फिल्म होटल मुम्बई को मुम्बई में शूट किया जा रहा है।
दरअसल, देव पटेल की अगली फिल्म होटल मुम्बई 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के ताज महल पैलेस एंड टावर होटल पर हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देव पटेल इस समय मुम्बई में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि 23 जनवरी को लॉस एंजेलिस ऑस्कर नामांकन के सिलसिले में वापस चले जाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक एंथनी मरास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अगले महीने देव पटेल अभिनीत फिल्म लॉयन भी भारत में रिलीज होने जा रही है। लेकिन, अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि देव पटेल अपनी आगामी फिल्म का प्रचार करेंगे या नहीं। -आईएएनएस