मुम्बई। इसमें कोई दो राय नहीं कि समय के साथ साथ अभिनेता अक्षय कुमार का फैन-फोलियो बढ़ता जा रहा है। लेकिन, हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय कुमार स्वयं भी चकित रह गए।
जी हां, अभिनेता अक्षय कुमार का एक फैन साइकिल यात्रा कर उनसे मिलने मुम्बई पहुंच गया। इतना ही नहीं, प्रशंसक अपने साथ गंगा जल लिये पहुंचा।
औरंगाबाद ग्राम के रहने वाले शिवा पुत्र मान सिंह ने हरिद्वार से मुम्बई तक का सफर साइकिल पर तय किया और अक्षय कुमार को चकित कर दिया।
साइकिल यात्री प्रशंसक साइकिल पर अक्षय कुमार की तस्वीर लगाई हुई थी। अक्षय कुमार भी अपने प्रशंसक की ऐसी दीवानगी देखकर चकित रह गए। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने इस बात को ट्विटर पर शेयर किया और अन्य प्रशंसकों से अपील की कि ऐसा न करें।
अक्षय कुमार ने जानकारी साझा करते हुए ट्विट किया, ‘यह लड़का हरिद्वार से साइकिल पर मुझसे मिलने आया, लेकिन, यह उचित नहीं है। इस स्नेह के लिए सभी से प्यार करता हूं, लेकिन, निवेदन है कि आप ऐसा न करें।’