मुम्बई। वैसे तो बॉलीवुड में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन, चर्चा है कि उनके लोकप्रिय टेलीविजन शो को फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर होस्ट कर सकते हैं।
जी हां, अमिताभ बच्चन को बुरे वक्त से बाहर निकालने वाले बेहद लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन में अमिताभ बच्चन की जगह रणबीर कपूर को बिठाने की बात चल रही है।
हालांकि इस बारे में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
हालांकि, इससे पहले चर्चा थी कि इस शो के नौवें सीजन को फरहान अख्तर होस्ट करेंगे। लेकिन, बाद में फरहान अख्तर ने स्पष्ट किया कि वह इस शो को होस्ट नहीं करने वाले हैं।
गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को शाह रुख खान ने होस्ट किया था। लेकिन, चौथे सीजन से अमिताभ बच्चन ने शो में पुन:वापसी की थी।