मुम्बई। बॉलीवुड प्रेमियों को इस साल रनिंग शादी डॉट कॉम से अमित साध और तापसी पन्नु के रूप में एक और रोमांटिक सिल्वर स्क्रीन जोड़ी मिलने जा रही है।
इस फिल्म का नया गाना प्यार का टेस्ट रिलीज हो चुका है। इस गाने को गायक बप्पी लहरी और कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज से संवारा है। मनोज यादव द्वारा लिखे इस गाने को अभिषेक/अक्षय की जोड़ी ने संगीतबद्ध किया।
इस म्यूजिक वीडियो में तापसी पन्नु और अमित साध की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। फिल्म के हिसाब से गाना ठीक ठाक है। हालांकि, बोलों के हिसाब से गाना लबों पर आसानी से चढ़ने वाला है।
शादी विवाह में बैंड बाजे वाले इस धुन का जमकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, इस तरह के गाने समय अनुकूल अधिक अच्छे लगते हैं। इस गाने में इतने हिंदी अंग्रेजी शब्द इस्तेमाल किए हैं कि इसको हिंदी इंग्लिश शब्दकोश कह सकते हैं।
म्यूजिक वीडियो में डाले हुए संवाद जरूर प्रभावित करते हैं। म्यूजिक वीडियो में डाले हुए संवाद जरूर प्रभावित करते हैं।