मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक (अभिनेता करन मेहरा) एक सीक्वेंस में राजस्थानी अंदाज में नजर आएंगे। इस धारावाहिक में अभिनेता क्लीन शेव्ड के बजाय मूंछें रखे हुए हैं।
असल जिंदगी की बात करें तो अभिनेता को मूंछें अधिक पंसद नहीं है और वह क्लीन शेव्ड ही रहते हैं।
करण ने बताया, “मैं क्लीन शेव पसंद करता हूं जो मुझ पर अच्छी लगती है, इसलिए मैं मूंछें पसंद नहीं करता और मैं काफी समय से इसी लुक में हूं। जब इन लोगों ने मुझे बताया कि मुझे मूंछे लगानी है और मेरे पास विकल्प था मूंछे या हल्की मूंछे, लेकिन मैंने हल्की मूंछे पसंद की, क्योंकि यह लगाने में आसान है।”
करन मेहरा को टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के धारावाहिक में नैतिक सिंघानिया के तौर पर पहचाना जाता है।
इसमें दो धारावाहिकों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘दिया और बाती हम’ को एक में मिलाया गया है, जिसमें अक्षरा (हिना खान) और नैतिक अपने बेटी नायरा (अश्नूर कौर) को बचाने के लिए एक मिशन पर निकले हैं, जिसमें ‘दिया और बाती हम’ की आईपीएस अफसर संध्या राठी ने उनकी मदद की।
धारावाहिक में अक्षरा का किरदार निभा रही हिना और करण दोनों राजस्थानी पोशाक में नजर आएंगे। (आईएएनएस)