मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अभिनीत फिल्म भूमि की स्टार कास्ट फेहरिस्त दिनोंदिन लंबी होती जा रही है। जी हां, अब इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है, जो मॉडल और एक्ट्रेस साक्षी द्विवेदी का है।
जानकारी के अनुसार फिल्म भूमि में अभिनेत्री साक्षी द्विवेदी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।
फिल्म भूमि की शूटिंग आगरा में चल रही है। फिल्म भूमि में संजय दत्त अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका में हैं।
मैरी कॉम और सरबजीत निर्देशक उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म भूमि 4 अगस्त 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त के अलावा अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता, शेखर सुमन और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आएंगे।