बॉलीवुड निर्माता-निर्देशिका, अभिनेत्री और कोरियोग्राफ फरहा ख़ान रविवार के दिन भी काम कर रही हैं। जी हां, फरहा ख़ान सुलतान के लिए शूट हो रहे नए गीत संबंधित कार्य में व्यस्त हैं।
फरहा ख़ान ने ट्विटर के मार्फत जानकारी देते हुए बताया कि सुलतान के लिए एक गीत की शूटिंग चल रही है। उसके बाद रात को गोल्डन पैटल अवार्ड के लिए जाएंगी, उनको इस शो दौरान मेजबानी करनी है।
Another working Sunday.. Song Shoot begins 4 Sultaan.Then hosting a segment at #GoldenPetalAwards 2nite.whn u want2 work more say uv retired
— Farah Khan (@TheFarahKhan) March 6, 2016
इतना ही नहीं, पिछले कई दिनों से निरंतर व्यस्त चल रही हैं। हवाई यात्रा करनी पड़ रही है, असम तो जयपुर। फरहा ख़ान जयपुर में हिन्दी दैनिक राजस्थान पत्रिका के प्रोग्राम कीनोट में शिरकत करने आई थी।
ट्विटर पर फरहा ख़ान ने एक फोटो शेयर करते हुए राजस्थान पत्रिका प्रोग्राम में दिए अपने व्यक्तव्य को काफी महत्वपूर्ण बताया।