मुम्बई। भारतीय टेलीविजन प्रोग्रामों के उतार चढ़ाव पर पैनी नजर रखने वाले बीएआरसी इंडिया ने दसवें सप्ताह का डेटा रिलीज कर दिया है।
बीएआरसी की ओर से जारी किए गए नये आंकड़ों के अनुसार नागिन सीजन 2 ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि 9वें सप्ताह की रेटिंग के दौरान नागिन सीजन 2 पहले पायदान पर था। हालांकि, शहरी क्षेत्र की रेटिंग में नागिन सीजन 2 नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए है।
इसके अलावा 10वें सप्ताह की शहरी और ग्रामीण संयुक्त रेटिंग में स्टार प्लस का बेहद लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर, सोनी सब टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा चौथे और स्टार प्लस का साथ निभाना साथिया पांचवें नंबर पर कब्जा जमाने में सफल रहा।
इस रैंकिंग में जीटीवी का कुमकुम भाग्य नागिन सीजन 2 को पीछे धकेलते हुए नंबर वन के पायदान पर कब्जा जमाने में सफल हुआ है जबकि शहरी क्षेत्र में कुमकुम भाग्य नागिन सीजन 2 से आगे नहीं निकल सका और शहरी क्षेत्र में शक्ति अस्तित्व के एहसास की टॉप फाइव में जगह बनाने सफल रहा।