मुम्बई। मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे और निया शर्मा के बाद अब साक्षी चोपड़ा, जो रामायण जैसा पौराणिक धारावाहिक बनाने वाले रामानंद सागर के परिवार से संबंध रखती हैं, नई इंटरनेट सनसनी बनकर उभर रही हैं।
हाल ही में साक्षी चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया खाते पर कुछ बेहद बोल्ड चित्र शेयर किए हैं और साथ ही में बुरा भला कहने वालों को जवाब देने के लिए यूट्यूब पर बिकिनी विडियो रिलीज किया है।
जानकारी के अनुसार साक्षी चोपड़ा ने अपने हाल ही में शेयर किए वीडियो में उन लोगों पर निशाना साधा है, जो महिला की बिकिनी या अध नंगी तस्वीर देखकर भद्दी प्रतिक्रियाएं देने लगते हैं।
इंटरनेट सनसनी ने कहा, ‘जब कोई पुरुष अपने सिक्स एब्स दिखाता है तो उसको अच्छी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं और जब कोई महिला ऐसा करती हैं तो उसको बदचलन और बेहुदा टिप्पणियां मिलती हैं।’
यह साबित करता है कि साक्षी चोपड़ा बेहुदा भाषा का इस्तेमाल करने वालों से डरने वाली नहीं हैं। 267 पोस्टें करने वाली साक्षी चोपड़ा के 333 हजार से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोवर हैं।
क्या आप साक्षी चोपड़ा की बात सहमत हैं? यदि हां तो नीचे प्रतिक्रिया शेयर करें यदि नहीं तो भी अपना मत शेयर करें।