मुंबई। ख़बर है कि अभिनेता सलमान खान के बहनोई और फिल्म निर्माता अतुल कुलकर्णी अपनी अगली फिल्म पर जोर शोर से काम कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना को कास्ट करने की योजना है, जो फिलहाल टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 2017 के अंत में शुरू हो सकती है और फिल्म अगले साल सिनेमा घरों में आ सकती है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर सलमान खान और फिल्मकार एआर मुरुगदॉस के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है।
सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने एआर मुरुगदॉस से पटकथा में कुछ बदलाव करने की बात कही थी और उसके बाद एआर मुरुगदॉस दक्षिण सुपर स्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने में व्यस्त हो गए।
गौरतलब है कि फिल्म वीरगति में सलमान खान के साथ काम कर चुके अभिनेता अतुल अग्निहोत्री सलमान खान को लेकर फिल्म बॉडीगार्ड का निर्माण कर चुके हैं।