Monday, December 9, 2024
HomeCine Special2017 बॉलीवुड पहली तिमाही : बॉक्‍स ऑफिस पर हिट और फ्लॉप

2017 बॉलीवुड पहली तिमाही : बॉक्‍स ऑफिस पर हिट और फ्लॉप

मुम्‍बई। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड और सिनेमाघर मालिकों के लिए 2016 की तुलना में 2017 की पहली तिमाही काफी खुशगवार रही है। पिछले साल पहली तिमाही में केवल अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट ने बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचाई थी जबकि इस साल की पहली तिमाही में 2017 की 4 और 2016 की 1 फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर रौनक कम नहीं होने दी।

साल 2016 की पहली तिमाही में अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट को छोड़कर बाकी फिल्‍मों ने औसत व्‍यवसय ही किया था, जिनमें सनी देओल की वन्‍स अगेन घायल, सोनम कपूर की नीरजा और आलिया भट्ट की कपूर एंड सन्‍स 1971 शामिल हैं।

इस साल की शुरूआत में आमिर खान की दंगल ने बॉक्‍स ऑफिस पर मोर्चा संभाले रखा, जोकि दिसंबर 2016 के अंतिम सप्‍ताह में रिलीज हुई थी। 387 करोड़ रुपये के आस पास का व्‍यवसाय करने वाली फिल्‍म दंगल ने 180 करोड़ से ज्‍यादा का व्‍यवसाय जनवरी में किया, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। जबकि साल 2017 की पहली फिल्‍म हरामखोर, जो 13 जनवरी 2017 को रिलीज हुई, ने 01.01 करोड़ रुपये के व्‍यवसाय के साथ फ्लॉप सूची में नाम दर्ज करवाया।

13 जनवरी को ही श्रद्धा कपूर और आदित्‍य रॉय कपूर अभिनीत ओके जानु के साथ दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्‍यु फिल्‍म एक्‍सएक्‍सएक्‍स रिटर्न ऑफ जेंडर केज रिलीज हुई थी। ओके जानू 23 करोड़ के कलेक्‍शन के साथ असफल रही तो एक्‍सएक्‍सएक्‍स रिटर्न ऑफ जेंडर केज को 35.00 करोड़ के साथ घाटे का सामना करना पड़ा।

25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की काबिल और शाह रुख खान की रईस ने बॉक्‍स ऑफिस की गुम होती रौनक को वापस लाने का काम किया। ऋतिक रोशन की काबिल 127 करोड़ के व्‍यवसाय के साथ सुपरहिट रही तो शाह रुख खान की रईस 139.00 करोड़ के साथ मुनाफे में रही।

इसके बाद अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 ने 10 फरवरी 2016 को बॉक्‍स ऑफिस की कमान संभाली और 116 करोड़ के शानदार व्‍यवसाय के साथ साल की दूसरी सुपरहिट फिल्‍म बन गई।

मगर, इसके बाद बॉक्‍स ऑफिस की हालत ख़राब हो गई क्‍योंकि बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया के आने तक एक भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अंगद पैर न जमा सकी।

इस दौरान अरशद वारसी की इरादा (00.90 लाख), तापसी पन्‍नु की रनिंग शादी (01.00 करोड़), राणा दग्‍गुबाती की द गाजी अटैक (20.50 करोड़), कंगना रनौट की फिल्‍म रंगून (23 करोड़) और विद्युत जामवल की कमांडो 2 (24.90 करोड़) बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुईं।

बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया साल 2017 की चौथी ऐसी फिल्‍म थी, जिसने 112 करोड़ से भी ज्‍यादा का व्‍यवसाय करते हुए 100 करोड़ के मील पत्‍थर को पार किया। बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया 10 मार्च 2017 के बाद रिलीज होने वाली फ्लॉप फिल्‍मों का विकल्‍प बनकर सिने खिड़की पर टिकी रही।

इस दौरान गोविंदा की कमबैक फिल्‍म आ गया हीरो(01.30 करोड़) अब्‍बास मुस्‍तान की मशीन (03.05 करोड़) और राजकुमार राव की ट्रैप्‍ड (02.59 करोड़) फिल्‍में रिलीज हुई, जो बॉक्‍स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि, इस दौरान अनुष्‍का शर्मा की फिलौरी 22.68 करोड़ के कलेक्‍शन के साथ औसत फिल्‍म श्रेणी में पहुंच गई।

मगर, फिलौरी ने केवल उत्‍तर भारत में ही अच्‍छा प्रदर्शन किया, जिसकी वजह दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता है। फिलौरी के साथ स्‍वरा भास्‍कर की अनारकली ऑफ आरा रिलीज हुई, जो बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ाकर गिर गई।

साल 2017 की पहली तिमाही की अंतिम फिल्‍म अक्षय कुमार और तापसी पन्‍नु अभिनीत फिल्‍म नाम शबाना है। हालांकि, इसके पहले दिन का व्‍यवसाय छोड़कर बाकी सारा व्‍यवसाय दूसरी तिमाही में जाएगा।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments