बॉक्स ऑफिस डिजास्टर रही ‘लैला मजनूं’ को भी मिली भरपूर मुहब्बत!
बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हाल के महीनों में री-रिलीज़ फिल्मों को अच्छी दर्शक संख्या मिलने से निर्माता-निर्देशकों का उत्साह बढ़ा है। खास बात यह है कि कुछ फिल्में तो उनके लिए जैकपॉट साबित हो रही हैं।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगातार कई पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। हाल ही में दोबारा रिलीज़ हुई सनम तेरी कसम ने न केवल अपनी लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कमाई को पार किया, बल्कि एक नई फिल्म से भी अधिक कलेक्शन किया। फिल्म की लोकप्रियता अब भी बनी हुई है, और इसके दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पिछले साल तुम्बाड को दोबारा रिलीज़ किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि जब यह फिल्म पहली बार रिलीज़ हुई थी, तब यह बॉक्स ऑफिस पर महज 13 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी, जबकि इसका बजट 5 करोड़ रुपये बताया जाता है। हालांकि, सितंबर 2024 में दोबारा रिलीज़ के बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में ही करीब 13.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दूसरे हफ्ते में भी इसका प्रदर्शन दमदार रहा, और इसने लगभग 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार हफ्तों में तुम्बाड ने कुल 45 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप मानी जाने वाली यह फिल्म सुपरहिट साबित हो गई।
फिल्म के सिनेमाघरों में सफल होने का एक बड़ा कारण इसकी बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी है। तुम्बाड को पहले भी आलोचकों और दर्शकों से भरपूर सराहना मिली थी, और इसके विजुअल्स बड़े पर्दे पर और भी प्रभावशाली नज़र आते हैं। यही वजह है कि दोबारा रिलीज़ पर इसे सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में मुख्य भूमिका सोहम शाह ने निभाई थी, और इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया था।
दूसरी ओर, हाल ही में री-रिलीज़ हुई सनम तेरी कसम ने अब तक लगभग 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस सफलता से अभिनेता हर्षवर्धन राणे बेहद उत्साहित हैं, और हाल ही में उन्हें एक सिनेमाघर के बाहर प्रशंसकों के बीच खुशी जताते हुए देखा गया।
सनम तेरी कसम पहले भी टेलीविज़न पर कई बार प्रसारित हो चुकी है और इसे हमेशा दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो खासकर युवा दर्शकों को आकर्षित करती है, जिससे इसकी दोबारा रिलीज़ पर अच्छी दर्शक संख्या मिलने की संभावना और भी बढ़ गई थी।

इम्तियाज अली की पहली रिलीज़ में असफल रही फिल्म लैला मजनूं ने दोबारा रिलीज़ होने पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने लगभग 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत ये जवानी है दीवानी ने दोबारा रिलीज़ के दौरान 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली।
हालांकि, कल हो ना हो, कहो ना प्यार है, करण अर्जुन, रहना है तेरे दिल में और बरेली की बर्फी दोबारा रिलीज़ के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
री-रिलीज़ फिल्मों को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया ने बॉलीवुड निर्माताओं को इस ट्रेंड पर गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है। ख़बर है कि आमिर खान और सलमान खान अभिनीत अंदाज अपना अपना भी अप्रैल 2025 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि, इसके सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
क्या आप अंदाज अपना अपना को सिनेमाघरों में देखने जाएंगे?
Tumbbad, Sanam Teri Kasam, Laal Majnu, Yeh Jawaani Hai Deewani, Andaz Apna Apna, Kal Ho Naa Ho, Karan Arjun, Rehna Hai Tere Dil Mein, Bareilly Ki Barfi, Kaho Naa Pyaar Hai