मुम्बई। नच बलिये 8 में अपने जीवन साथी और टीवी अभिनेता विवेक दहिया के साथ रूमानी रंग में नजर आने वाली चुलबुली दिव्यंका त्रिपाठी टीवी सीरियलों की शूटिंग दौरान कलाकारों के साथ होने वाले बर्ताव को लेकर काफी गुस्से में हैं।
हाल ही में ये है मोहब्बतें की इशिता उर्फ दिव्यंका त्रिपाठी ने कलाकारों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव को लेकर एक ट्विट किया था कि ‘क्या कैरेक्टर या नये कलाकार गुलाम हैं? क्यों उनके साथ टीवी सैटों पर बुरा बर्ताव होता है? जागो #CINTAA जागो (sic)!’
इस बात को आगे बढ़ाते हुए दिव्यंका त्रिपाठी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण, कलाकार सम्मान के हकदार हैं और उनके साथ पशुओं जैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए।’
बकौल, दिव्यंका त्रिपाठी, धारावाहिकों की शूटिंग के दौरान सीनियर कलाकारों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता क्योंकि उनके रोल छोटे होते हैं। इतना ही नहीं, खुद दिव्यंका त्रिपाठी भी कैरियर की शुरूआत में इस अनदेखी का शिकार हो चुकी हैं।
दिव्यंका त्रिपाठी ने कहा, ‘जब मैंने कैरियर शुरू किया था तो मुझे भी एक कमरे में खटमल से भरा और मटमैले अस्तर वाला एक सोफा मिला था, जो मैंने छह लोगों के साथ शेयर किया था। बातौर नवोदित कलाकार मेरे पास खाने के लिए भी पूरा समय नहीं होता था।’
ये है मोहब्बतें अभिनेत्री ने इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वह सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के लिए चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं।