Saturday, December 21, 2024
HomeHollywood +10 साल की उम्र में ही एशले ग्राहम हुईं यौन दुर्व्यवहार का...

10 साल की उम्र में ही एशले ग्राहम हुईं यौन दुर्व्यवहार का शिकार

न्‍यूयॉर्क सिटी। अमेरिकी मॉडल एशले ग्राहम ने खुलासा किया कि वह किस तरह 10 साल की उम्र में ही यौन दुर्व्‍यवहार का शिकार हुईं थी।

मैट्रो को यूके ने हॉलीवुड लाइफ का हवाला देते हुए लिखा कि 29 वर्षीय मॉडल ने आगामी संस्मरण ए न्‍यू मॉडल : वॉट कॉन्‍फिडेंस, ब्‍यूटी, एंड पावर रियली लुक्‍स लाइक में यौन दुर्व्‍यवहारों के बारे में खुलकर चर्चा की है।

मॉडल एशले ने खुलासा करते हुए कहा, ‘जब मैं दस साल की थी तो मेरे माता पिता के दोस्‍त के बेटे, जो 18 साल का था, ने अपने तने हुए लिंग को छूने के लिए मुझे विवश किया।’ मॉडल एशले के बताने अनुसार, ‘वह डर गईं थी और जल्दी से वहां से भागीं।’

एक अन्‍य घटना का जिक्र करते हुए एशले ग्राहम ने कहा, ‘जब मैं 12 साल की थी तो दो 17 वर्षीय मॉडल्‍स ने मेरे बाथ टब में घूसने की कोशिश की।’

मॉडल एशले ग्राहम का आगामी संस्‍करण 9 मई को रिलीज होने जा रहा है, जिसमें टूर डेट और लॉकेशन का जिक्र किया गया है।

चित्र स्रोत : Instagram

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments