मुंबई। लगता है कि आने वाले दिनों में सोनम कपूर और रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आ सकते हैं क्योंकि कुछ इस तरह के संकेत हर तरफ से मिल रहे हैं। हालिया, स्वयं अनिल कपूर ने भी इस मामले में अपनी राय रखी।
अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि उनकी बेटी सोनम कपूर और अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर एक फिल्म बनाई जानी चाहिए, क्योंकि दोनों ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में ‘कुछ हटकर’ कर सकते हैं।
अनिल ने कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड समारोह के मौके पर कहा, “मैं चाहूंगा कि सोनम और रणवीर साथ में फिल्म करें। मुझे लगता है कि दोनों मिलकर कुछ बहुत खास कर सकते हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। मेरे ख्याल से किसी को उन दोनों को फिल्म में लेना चाहिए।”
अनिल फिलहाल अपनी मुख्य भूमिका वाले धारावाहिक ’24’ के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि सोनम कपूर और रणवीर सिंह रिश्ते में एक दूसरे के भाई बहन लगते हैं। इसलिए सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते हुए तो नजर नहीं आएंगे, लेकिन किसी अन्य किरदार में साथ साथ नजर आ सकते हैं।
हाल में सोनम कपूर ने भी रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। सोनम कपूर के अनुसार, यदि अनिल कपूर के जीवन पर कोई फिल्म पर बनती है रणवीर सिंह उस किरदार के लिए सबसे अच्छी पसंद होंगे, क्योंकि उनमें उनके पिता वाली सभी खूबियां हैं। (एफकेईटी/आईएएनएस)