न्यूयॉर्क। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान, जो हाल ही में टॉम हैंक्स के साथ इंफर्नो में नजर आए थे, हॉलीवुड फिल्मकार मार्क टर्टलेटुब के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक इस पज्जल नामक फिल्म में केली मैकडोनाल्ड और डेविड डेनमन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि मार्क टर्टलेटुब निर्देशित फिल्म पज्जल अर्जेंटीना की फिल्म Rompecabezas से प्रेरित है, जो 2010 में रिलीज हुई थी।
हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए फिल्मकार टर्टलेटुब ने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे इस असाधारण पटकथा और प्रतिभावान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। एक उम्रराज महिला अपने जीवन के मूल को खोजती है, ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं।’