Sunday, December 22, 2024
HomeHollywood +केली मैकडोनाल्‍ड के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे इरफान खान

केली मैकडोनाल्‍ड के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे इरफान खान

न्‍यूयॉर्क। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान, जो हाल ही में टॉम हैंक्‍स के साथ इंफर्नो में नजर आए थे, हॉलीवुड फिल्‍मकार मार्क टर्टलेटुब के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं।

Image From – HBO’s Boardwalk Empire

जानकारी मुताबिक इस पज्‍जल नामक फिल्‍म में केली मैकडोनाल्ड और डेविड डेनमन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

कहा जा रहा है कि मार्क टर्टलेटुब निर्देशित फिल्‍म पज्‍जल अर्जेंटीना की फिल्म Rompecabezas से प्रेरित है, जो 2010 में रिलीज हुई थी।

हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए फिल्‍मकार टर्टलेटुब ने कहा, ‘मैं सौभाग्‍यशाली महसूस करता हूं कि मुझे इस असाधारण पटकथा और प्रतिभावान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। एक उम्रराज महिला अपने जीवन के मूल को खोजती है, ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं।’

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments