मुम्बई। इसमें कोई दो राय नहीं कि इनदिनों अक्षय कुमार के सितारे बुलंदियों पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार भी अक्षय कुमार की गतिविधियों की दीवानी हो चुकी है।
हाल ही में अक्षय कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला और उनको अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बता सका। फिल्म का शीर्षक सुनकर नरेंद्र मोदी मुस्कराए और मेरा दिन बन गया।’
फिल्मों में टी शर्ट और जींस में नजर आने वाले अक्षय कुमार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े सादे कपड़ों में मिलने गए।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार अभिनीत टॉयलेट एक प्रेम कथा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अहम किरदार में हैं।
यह फिल्म नरेंद्र मोदी सरकार के उस कदम से प्रेरित बतायी जा रही है, जिसमें खुले में शौच न करने की अपील की जा रही है।