Home Gossip/News फिल्‍म शब के पोस्‍टर में स्‍टाइलिश और कामुक दिखीं रवीना टंडन

फिल्‍म शब के पोस्‍टर में स्‍टाइलिश और कामुक दिखीं रवीना टंडन

0
फिल्‍म शब के पोस्‍टर में स्‍टाइलिश और कामुक दिखीं रवीना टंडन

मुम्‍बई। फिल्‍म मातृ अभिनेत्री रवीना टंडन की अगली फिल्‍म शब का पोस्‍टर रिलीज हो चुका है, जो 30 जून को सिनेमा घरों में पहुंचेगी।

फिल्‍म में रवीना टंडन फैशन संरक्षक के रूप में नजर आएंगी, जो फिल्‍म में अशिष बिष्‍ट, जो कॉफी शॉप गर्ल अर्पिता चैटर्जी से मुहब्‍बत करता है और मॉडल बनना चाहता है, की परामर्शदाता बनेंगी।

ओनिर निर्देशित और संजय सूरी निर्मित फिल्‍म शब एक त्रिकोणी प्रेम कहानी होगी, जो रोमांस, ब्रेकअप और पावर के इर्दगिर्द घूमेगी।

फिल्‍मकार ओनिर इससे पहले माय ब्रदर निखिल, बस एक पल, सॉरी भाई, आई एम, चौरंगा जैसी फिल्‍में निर्देशित कर चुके हैं।