मुम्बई। जहां एक ओर अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका हिलेरी डफ का मनोरम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर, हिलेरी डफ का ट्विटर खाता हैक होने की सूचना मिली है।
ट्विटर खाता हैक होने की जानकारी देते हुए हिलेरी डफ ने लिखा, ‘बिल्कुल, मेरा ट्विटर हैक हो चुका है। कृपया करके सभी ट्विट्स को नजरअंदाज करें। यह जो भी घटित हुआ, मूर्खतापूर्ण है।’
बता दें कि इस समय हिलेरी डफ की एक मनोरम फोटो ट्विटर पर तैर रही है, इस मनोरम फोटो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस तस्वीर में अभिनेत्री हिलेरी डफ के स्तन और नितंब काफी उभरे हुए नजर आ रहे हैं।
यह फोटो को बेहद लोकप्रिय टीवी शो यंगर के सीजन 4 की शूटिंग के दौरान खींचा गया है। इस टीवी शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जबकि यंगर सीजन 4 शो 28 जून से टीवी लैंड पर ऑन एयर हो जाएगा।
Viral Image Source : twitter.com/Oxygen95Thecode/status/871467452122537984 Youger Season 4 Shooting