आर माधवन ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुरू में काम कर चुके हैं
मुम्बई। फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा और कृअर्ज एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्म फन्ने खान अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन को लंबे अर्से के साथ एक साथ पर्दे पर लेकर आएगी। लेकिन, इस फिल्म में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच रोमांटिक युगलबंदी नहीं है।
लेकिन, ख़बर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी। ऐसे में उनके लिए दूसरे अभिनेता की तलाश की जा रही थी। इस रोल के लिए विक्की कौशल, राजकुमार राव और अक्षय ओबेरॉय तक के नाम सामने आए थे।
यदि सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो फिल्म फन्ने खान में ऐश्वर्या राय बच्चन के सामने अभिनेता आर माधवन को उतारा जा रहा है, जो इससे पहले फिल्म गुरू में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। हालांकि, उस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और आर माधवन के बीच कोई रोमांटिक सीन नहीं था।
जानकारी के अनुसार फिल्म फन्ने खान का निर्देशन अतुल मंजरेकर करेंगे और फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की संभावना है। फिल्म फन्ने खान अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।
बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल रंग दे बसंती में आर माधवन नजर आए थे और हाल ही में आर माधवन की एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म विक्रम वेदा ने जबरदस्त कमाई की है।