मुम्बई। हर कलाकार का अपना एक रंग और अंदाज होता है। हालांकि, कलाकार अपनी अभिनय क्षमता से किसी भी किरदार में जान फूंक सकता है। लेकिन, कुछ कलाकारों को उनके ही सबसे प्यार रंग में देखने का मजा ही कुछ और होता है।
विद्या बालन का एमबीबीएस मुन्नाभाई लगे रहो में गुड मॉर्निंग मुम्बई कहना, गुरू में रूमानी होना, डर्टी पिक्चर में बेहद बेबाक होना और कहानी में शरारत भरा थोड़ा सा संजीदा अभिनय भूले नहीं भूलता।
पिछले पांच साल में विद्या बालन एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दी। उनके अभिनय की तारीफ तो हुई, लेकिन, उनकी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिरी। किसी की कहानी लच्चर, तो किसी का स्क्रीन प्ले।
लगने लगा था कि अब विद्या बालन का समय निकल चुका है। अब उनकी वापसी मुश्किल है। लेकिन, तुम्हारी सुलु का टीजर देखने के बाद मुश्किल आसान लगने लगा है।
लगता है कि विद्या बालन का यह नटखट, शरारती और रूमानी किरदार उनके डगमगाते कैरियर को एक बार फिर से संभालने में मदद करेगा। 1 मिनट का टीजर काफी मजेदार है और विद्या बालन भी अपने किरदार में रमी हुई नजर आ रही हैं।
सुरेश त्रिवेणी निर्देशित फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन सुलोचना नामक महिला का किरदार अदा करेंगी।
ट्रेलर देखकर लगता है कि विद्या बालन घर संभालने वाली एक आम महिला है। और एक दिन उसके दिमाग में कुछ अटपटा या तूफानी करने का विचार आता है, जो उसको रेडियो जॉकी के पद तक लेकर जाता है।